

बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार सिद्धि कुमारी ने जीत हासिल की है और इस बार सिद्धि कुमारी ने अपनी पिछली बार कम हुए जीत के अंतर को एक बार फिर बढ़ाया है। लगातार अपनी पार्टी में सड़क से लेकर सदन तक सक्रियता को लेकर निशाने पर ही सिद्धि ने एक बार फिर बड़े अंतर से जीत हासिल करने के बाद उन सब का मुंह बंद कर दिया है जो इस मुद्दे को लेकर उनकी आलोचना किया करते थे।
कार्यकर्ताओं की मेहनत
जीतने के बाद सिद्धि कुमारी ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत और बीकानेर की जनता का खुद पर भरोसा बताया है। हालांकि पहले के तीन चुनाव की तरह इस बार भी सिद्धिकुमारी के चौथे चुनाव का मैनेजमेंट भी पूरी तरह से पार्टी के लोगों ने ही संभाल रखा था। पूरे चुनाव के दौरान दूसरे प्रत्याशियों के मुकाबले सिद्धि कुमारी व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी तरीके से व्यस्त नजर नहीं आई और केवल जनता से जनसंपर्क पर ही उनका फोकस रहा।
अब नई सरकार में भागीदारी पर चर्चा
बीकानेर जिले में सिद्धि कुमारी भाजपा की सबसे वरिष्ठ विधायक हो गई है। सिद्धि कुमारी के मुकाबले जिले के पांच अन्य भाजपा विधायक विधायकी के अनुभव के मामले में जूनियर हैं। साथ ही महिला होने के नाते सिद्धिकुमारी के नई सरकार में जिम्मेदारी मिलने की संभावना लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है।