जयपुर। प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद भी लगातार मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चाएं चल रही है और इस बीच शुक्रवार को एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बीजेपी नेतृत्व ने राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को तय करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। भाजपा ने राजस्थान के लिए पर्यवेक्षकों के नाम घोषित किए हैं जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीयम हासचिव विनोद तावड़े, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे को नियुक्त किया गया है। यह तीनों राजस्थान जाकर विधायकों के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट देंगे और उसके बाद ही पार्टी नेतृत्व CM चेहरे को लेकर अंतिम फैसला करेगा।
वसुंधरा कर रही मुलाकात
इस बीच दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रही है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी वसुंधरा ने मुलाकात की है।

























