

बीकानेर| महेश्वरी सेवा समिति एवं एपेक्स हॉस्पिटल, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान द्वारा पूनरासर मेले में दिनांक 7 और 8 सितंबर 2024 को बीकानेर से 50 किलोमीटर दूर शेरेरा गांव के पास निशुल्क दवाइयों का वितरण और नर्सिंग सेवाएं दी जाएगी। हर साल की तरह इस साल भी पूनरासर मेले में एपेक्स हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क सेवाएं दी जाएगी !जिसमें मेले में जाने वाले सभी दर्शनार्थीयो को लाभ मिलेगा।