

बीकानेर ।हर साल की भांति इस बार भी भादाणी तलाई परिसर में 10 व 11 अक्टूबर को डांडिया महोत्सव का आयोजन हो रहा है डांडिया महोत्सव में होनहार प्रतिभाओं का सम्मान करने का निर्णय लिया है उत्साहवर्धन के लिए निर्णय लिया गया है भादाणी समाज के जिन लड़का/लड़की ने वर्ष 2024 में निम्नानुसार विशेष योग्यता हासिल की है, उन लड़का/लड़की को भादाणी समाज के वरिष्ठजनों द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव में सम्मानीत किया जाना प्रस्तावित है:-
1.:- कक्षा 10/12 वीं बोर्ड में जिसके द्वारा 60% से अधिक अंक प्राप्त किए है ।
2.:- किसी भी प्रकार के सरकारी विभाग में नौकरी लगी हो एवं
3.:-किसी भी प्रकार का मेडल लगा हो ।
कृपया उक्त संबंध में भादाणी तलाई परिसर ट्रस्ट कार्यलय में उपस्थित होकर इसकी सुचना दो दिवस में देने का श्रम करवावें।
प्रदीप भादाणी:-7878103246
तरुण भादाणी:-8946896160
गणेश भादाणी:-8233110590
निवेदक
प्रदीप भादाणी
अध्यक्ष
श्री पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट, बीकानेर