बीकानेर। आश्विन मास की त्रयोदशी से पूर्णिमा तक प्रतिवर्ष भरने वाले तीन दिवसीय पुजारी बाबा जी का रामदेवरा मेला इस वर्ष भी 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक भरेगा। पुजारी बाबे का रामदेवरा मेला को जाते हुवे 55 वर्ष से अधिक हो गये। प्रतिवर्ष 70-80 बसें पुजारी बाबा के नेतृत्व में गोकुल सर्किल से रवाना होती है इसके अलावा सैंकड़ो निजी गाड़ियों से भी लोग इस मेले में शामिल होते है। इस वर्ष भी मेला गोकुल सर्किल से 5 अक्टूबर को रवाना होकर कोडमदेसर दर्शन करते हुवे रामदेवरा पहुँचेगा। वापसी में 7 अक्टूबर को मेला रामदेवरा से आशापुरा, फलौदी, भाप, कोलायत होते हुवे बीकानेर आएगा।
इस मेले लाल टोपी वालों की धर्मशाला के पास चाय की सेवा देने वाली सेवादर संस्था मरुनायक कला केंद्र मरुनायक मोहता चौक के पोस्टर का विमोचन आज प.जुगल किशोर जी ओझा पुजारी बाबा जी के कर कमलों से किया गया। पोस्टर विमोचन में राजकुमार जोशी , बबला महाराज, बल्लू जोशी, रघु जोशी, गिरधर जोशी , मोती जोशी, पंकज भादाणी, अशोक जाजड़ा, राजेश जोशी, राजा जोशी, नरेश जोशी, सत्यनारायण जोशी ,अशोक भादाणी, दीपक जोशी, शिवाजी, चन्द्रशेखर छंगाणी, नारायण ओझा, हर्ष जी के और टीम पुजारी बाबा के सभी सदस्य शामिल हुवे।


























