

बीकानेर। भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए कोलायत पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान राजनाथ सिंह ने पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात कहते हुए भाटी की तारीफ की। श्रीकोलायत में जातीय समीकरण को साधने पहुंचे राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे सभा स्थल के बाहर का दृश्य देखने के साथ मंच पर आने के साथ ही बहुत सुखद अनुभूति हुई कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी हमारे साथ मंच पर मौजूद हैं।
दूर चले गए मुझे इसकी पीड़ा थी
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं पिछली बार भी कोलायत आया था। देवी सिंह भाटी हमसे दूर चले गए थे लेकिन मुझे उसकी पीड़ा थी क्योंकि मेरे इनसे व्यक्तिगत रिश्ते हैं। लेकिन आज मैं बहुत प्रसन्न महसूस कर रहा हूं क्योंकि आज वह खुद हमारे साथ मंच पर हैं।
अंशुमान अच्छे वक्ता
इस दौरान राजनाथ सिंह ने विधायक अंशुमान सिंह भाटी का जिक्र करते हुए कहा कि मुझसे मिलने वालों में सबसे लंबे कद के अंशुमान एक अच्छे वक्ता भी है यह मुझे अभी मालूम चला और उनका भाषण सुनकर मुझे अच्छा लगा।
कांग्रेस पर कटाक्ष
अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में राजस्थान में किसकी सरकार थी और किस तरह से सरकार चली यह सब आप लोगों को पता है और कानून नाम की कोई चीज राजस्थान में नहीं थी। कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वह हर काम में कमी ढूंढते हैं और जनता को गुमराह करते हैं जबकि धरातल पर कुछ और यह होता है सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए उन्हें कहा कि पूरी देश और दुनिया ने सर्जिकल स्ट्राइक की बात को स्वीकार किया लेकिन कांग्रेस ने उसमें सबूत मांगे।
अच्छा काम कर रही भजनलाल सरकार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है और मुझे जो बताया गया है उसे हिसाब से राजस्थान में पिछले चार महीना में गुंडा तत्वों को हजारों की संख्या में जेल में डाला गया है जो कि कानून व्यवस्था के लिहाज से बहुत जरूरी है।
संसदीय कार्य मंत्री के रूप में अर्जुन की तारीफ
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल की तारीफ़ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री के रूप में अर्जुन नाम मेघवाल ने बेहतर काम किया है और यह एक बहुत जिम्मेदारी वाला पद है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जिम्मेदारी अगर इन्हें दी है तो बहुत सोच विचार कर।