बीकानेर/नई दिल्ली। रविवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने 111 प्रत्याशियों की सूची जारी की है और इस सूची में राजस्थान की 7 लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए हैं इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मेरठ से रामायण सीरियल में राम की भूमिका अदा करने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया है तो वहीं मणिकर्णिका दक्षिण ऑफ झांसी की अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा का टिकट मिला है।
कट गया वरुण गांधी का टिकट
वही फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी का टिकट पीलीभीत से काट दिया गया है हालांकि इस बात को लेकर पहले से ही चर्चा चल रही थी कि वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी की टिकट को लेकर संशय हो सकता है लेकिन मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है तो वही वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने जयपुर से बदला प्रत्याशी
उधर रविवार रात को कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें जयपुर शहर से पूर्व में घोषित सुनील शर्मा के स्थान पर टिकट बदलते हुए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो वही दौसा से पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा को पार्टी ने टिकट दिया है।

























