बीकानेर। नवरात्रि पावन पर्व पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर रामलीला मैदान में श्री राम कला मंदिर संस्थान व रोटरी क्लब रॉयल्स बीकानेर के द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन की सातवीं रात्रि में हनुमान प्रकट का दृश्य दिखाया गया संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की मंचन से पहले विधि विधान से गणेश जी के पूजन से किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास पण्डित राजेन्द्र किराडू किशन ओझा डॉ राहुल व्यास थे
भीलण का उद्धार
मैं तो कर रही रस्ता साफ आज मेरे राम पधारेंगे
राम पधारेंगे मेरे भगवान पधारेंगे
जनम जनम से राह बुहारु अब तो आयेगे
राम हनुमान मिलन
कौन है ग्राम क्या नाम देवता कहां से आप पधारे हैं
जाहिर मैं तो हो तपस्वी फिर शास्त्र क्यों तारे हैं क्या ग्राम क्या नामदेवता कहां से आप पधारे
राम सवाद
क्यों क्या पूछो हो महाराज हम प्रारब्ध के मारे हैं
कहने को तो हम दोनों दशरथ के राज दुलारे है
बाली सुग्रीव युद्ध
बाली
होकर सुकणठ के संरक्षक तुमने ही उसे उबारा
इन वृक्षों के पीछे छिपकर क्या मुझे तुम्हीं ने मारा है
सचमुच है मेरा भाग्य बड़ा घर बैठे जगननंदन आये आदि मंचन किया गया
संस्थान के सदस्य हर्षवर्धन व्यास ने बताया की किरदार की भूमिका में गणेश ललित राम गिरीराज जोशी ललन लक्ष्मण जितेश पुरोहित सीता प्रशान्त आचार्य भीलनी अभिराम दत गौड़ हनुमान गोपाल पुरोहित रावण कैलाश भादाणी मेघनाथ मदन गोपाल आचार्य सुग्रीव हर्षवर्धन व्यास बाली रवि जोशी लंकनी घनश्याम उपाध्याय अक्षय कुमार भैरु भादाणी विभीषण योगेश हर्ष सभासद भरत मारु द्रोण गौड़ शिवराज जोशी कर्णवीर मारू हेमन्त बादामी केशव हिमांशु भादाणीआदि ने मंचन किया

























