

बीकानेर। बीकानेर के अंत्योदय नगर क्षेत्र में
एक परिवार के पांच जनों की सामूहिक सुसाइड मामले में एक सुसाइड नोट मिलने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक हनुमान की पत्नी मृतका विमला का लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है और पारिवारिक संपति में बंटवारा नहीं मिलने का सुसाइड नोट में जिक्र किया गया है साथ ही संपति में हिस्सा नहीं मिलने और पैसे मांगने की भी बात का जिक्र है। अब पुलिस की जांच का एक बिंदु सुसाइड नोट पर भी रहेगा वहीं बताया जा रहा कि मृतक हनुमान सोनी ने घर के जिस हिस्से में सुसाइड किया। उस कमरे के गेट को तोड़कर ही पुलिस अंदर घुसी। वहीं विमला और दोनों बच्चों के शव घर के आंगन में फंदे से लटके मिले। वहीं बच्ची का शव लटका हुआ नहीं बल्कि आंगन में पड़ा मिला।