बीकानर। “ठाकुर जी भक्त मंडल” द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक दोपहर में 2:00 बजे से 5:30 बजे तक मुरली मनोहर मंदिर के पास, भीनासर में श्री धाम बरसाना के दिव्य संत श्री हनुमान बाबा जी महाराज के श्री मुख से तथा मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज के सानिध्य में
“भक्तमाल रस -उत्सव” का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन से जुड़े श्रवण गहलोत ने बताया कि, आज “भक्तमाल रस -उत्सव”के पोस्टर का विमोचन श्याम सुंदर दास जी महाराज (मुरली मनोहर धोरा) के कर कमलों से किया गया ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अजय,मुकेश, महेश, धनराज, मुरली, नंदकिशोर,श्रवण, अर्जुन,गोपाल, यशवंत,जीतू तथा महावीर आदि उपस्थित थे।

























