बीकानेर। मलमास के शुरू होते ही जस्सूसर गेट के अंदर स्थित श्रीपाड़ाय माता मंदिर में मिगसर थाली का भोग लगाया गया। इस दौरान महाआरती भी हुई। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरधर गोपाल व्यास ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी देवी को मिगसर थाली का भोग लगाया गया। गौरतलब है कि नवरात्रि में मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ था और उसके बाद यह पहला बड़ा आयोजन हुआ। इस दौरान गणेश व्यास, महावीर पारीक, एडवोकेट द्वारका दास पारीक, मनमोहन व्यास, रमेश पांडिया, विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट पदाधिकारी और श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर पुजारी श्रवण ने महाआरती की। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
मलमास में होते आयोजन
शास्त्र अनुसार मलमास के दौरान मंदिरों में मळ थाली के आयोजन होते हैं। देव प्रतिमाओं के विविध व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा। इनमें मौसम अनुसार कचौड़ी, पकौड़ी, मिर्ची बड़ा, ब्रेड बड़ा, दाल बड़े, दाल का हलवा, गोंद पाक, गाजर हलवा, पापड़, खीचिया सहित विविध व्यंजन शामिल होंगे। देव प्रतिमाओं का अभिषेक-पूजन और श्रृंगार भी किया जाता है।


























जय माँ कुलदेवी की