

बीकानेर। दो दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले बीकानेर शहर उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। वही बीकानेर पूर्व से एडवोकेट मनोज बिश्नोई रालोपा के उम्मीदवार होंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार रात को अपनी चौथी सूची जारी की। चौथी सूची में बीकानेर जिले की चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, खाजूवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, बीकानेर पश्चिम से अब्दुल मजीद खोखर और बीकानेर पूर्व से एडवोकेट मनोज बिश्नोई को प्रत्याशी बनाया गया है। कोलायत में आरएलपी रेवंतराम को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी अब्दुल मजीद खोखर ने दो दिन पहले ही टिकट वितरण उपेक्षा को लेकर कांग्रेस से इस्तीफा दिया था तो वही बीकानेर पूर्व से निर्दलीय पार्षद मनोज बिश्नोई भी कांग्रेस से बीकानेर पूर्व से टिकट मांग रहे थे। लूणकरणसर से बसपा छोड़कर आरएलपी में आए शिवदान मेघवाल को टिकट दिया तो खाजूवाला से जयप्रकाश बांगड़वा को टिकट मिली है। आरएलपी ने अभी तक श्रीडूंगरगढ़ और नोखा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।