

जयपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी पहली सूची देर रात को जारी कर दी। पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल खुद खींवसर से चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में कुल 10 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, परबतसर से लच्छाराम बडारडा, श्रीकोलायत से रेवंतराम पंवार, सहाड़ा बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी, जोधपुर (शहर) डा. अजय त्रिवेदी प्रत्याशी होंगे।
त्रिकोणीय होगा श्रीकोलायत में मुकाबला
कांग्रेस छोड़कर पिछले दिनों राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में शामिल हुए रेवतराम पवार को कोलायत से उम्मीदवार बनाया गया है और ऐसे में अब कोलायत का मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है।