

बीकानेर। RMC सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन भादानी तलाई मैदान में खेला गया RMC सीनियर और RMC जूनियर के बीच मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए RMC सीनियर ने 102 रन बनाये जिसमे योगेश ओझा ने 41 रन बनाए जवाब में RMC जूनियर की टीम ने 14.4 में ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली मैन ऑफ द मैच सोनू भादानी को दिया गया सोनू भादानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 18 रन भी बनाए।
ईशर महाराज छंगाणी, राज कुमार जी छंगाणी, शिवजी भा छंगाणी, सुखदेव जी जोशी, सत्य नारायण जी जोशी, गिरिराज जी जोशी, किशन जी औझा, ओमप्रकाश जी भादाणी, प्रदीप जी भादाणी, कैलाश जी भादाणी, शांतीलाल जी भादाणी, राजकुमार जी भादाणी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे
वेटरन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में चयन होने वाले किशन ओझा ने कहा कि बहुत शानदार आयोजन हुआ आगे भी इसे आयोजन के लिए में आपके साथ रहूंगा जो खिलाड़ी आगे खेलना चाहते है वो उनकी सहायता के लिए में हमेशा तैयार रहूंगा
भादानी समाज के अध्यक्ष प्रदीप भादानी ने कहा कि ग्राउंड के लिए जितनी सहायता चाहिए आप मुझे बताएं में हमेशा आगे रहूंगा और 2025 में हरा मैदान कर दूंगा
RMC के प्रेम भादानी ने सफल आयोजन की बधाई देते हुवे कहा कि खिलाड़ी अपनी हार से मायूस नहीं हुवे एवं जीत से अंहकार में नहीं डूबे, केवल खेल भावना व सद्भावना से आज खेले
Rmc के चांदरत्न भादानी, राधे छंगाणी, बलू जोशी, सुखदेव ओझा,धनश्याम उपाध्याय, सुनील जोशी,अविनाश दैया ने सभी को धन्यवाद देते हुवे कहा कि आप खेले और आगे बढ़े हम आपके साथ है सफल आयोजन की बधाई दी