

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के श्रीगंगानगर रोड पर पेट्रोल पंप के पास अभी-अभी एक सड़क हादसा हुआ है। स्विफ्ट कर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि उसके साथ सवार दो लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे दो लोगों को वहां से गुजर रहे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है। टक्कर के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। बीछवाल सीआई महेंद्रदत्त शर्मा ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति खारा से आ रहे थे तो वही कार चालक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर निकला था और सड़क पर आते ही आमने-सामने टक्कर हो गई।