बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के द्वारा ,बीकानेर विकास प्राधिकरण, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर तथा लोटस डेयरी के सहयोग से “श्री कृष्ण जन्माष्टमी” पर शुक्रवार 15 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 12:00 तक श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में,
“नंद के आनंद भयो -जय कन्हैया लाल की”
कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण आज राम झरोखा कैलाश धाम के महंत राष्ट्रीय संत श्री सरजू दास जी महाराज ने किया। इस अवसर पर समिति के श्रीरतन तंबोली,शिव प्रकाश सोनी, हरि प्रकाश सोनी, विजय कुमार बागड़ी, अनिल सोनी, कैलाश छीम्पा,शशि मोहन दरगड़, हेमंत शर्मा, मुकेश जोशी, प्रकाशवीर सोनी तथा मगन सोनी उपस्थित थे ।
सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस कार्यक्रम में डीग (भरतपुर)की सुप्रसिद्ध “श्रीजी बृज लोक कला ” के 13 सदस्यों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण -राधा के गीत,संगीत तथा नृत्यों की भव्य प्रस्तुतियां दी जाएगी, तथा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाएगा,इसके साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बीकानेर केगौरीशंकर सोनी, प्रवेश शर्मा,मुन्ना सरकार- आदि कलाकारों द्वारा भजन एवं देशभक्ति के गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा।
कंस -वध एवं भगवान श्रीकृष्ण की जन्म-पत्रिका का वचन
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर महाराज ने बताया कि, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में रात्रि 12:00 बजे कंस -वध होगा तत्पश्चात कथा वाचक श्री ओमप्रकाश व्यास द्वारा भगवान की कथा होगी। इसके बाद भगवान की जन्म पत्री का वाचन होगा तत्पश्चात आरती होगी और भक्तों को पंजीरी तथा पंचामृत का प्रसाद वितरण किया जाएगा।

























