बीकानेर। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता विवेक धाकड़ ने गुरुवार को अपने घर में ही हाथ की नसें काटकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार घटना के वक्त उनके पिता मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे और जब वे वापस लौटे तो विवेक धाकड़ कुर्सी पर बैठे हुए थे और उनके हाथों से खून बह रहा था जिसके बाद उन्हें तत्काल भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिलहाल उनकी सुसाइड के कारण का पता नहीं चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते विवेक धाकड़ ने आत्महत्या की है।
एक दिन पहले तक सक्रिय
4 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में विवेक धाकड़ भाजपा के गोपाल शर्मा से चुनाव हार गए थे। लेकिन क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय थे और एक दिन पहले भीलवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी के नामांकन के दौरान भी वे अन्य नेताओं के साथ नजर आए। ऐसे में अब उनके अचानक सुसाइड करने की खबर मिलने के बाद हर कोई हैरान है तो वही जिले की कांग्रेस नेता और मांडलगढ़ में भी लोग दुखी है।

























