बीकानेर। मंगलवार को कांग्रेस ने अपने 56 प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए जहां चौथी सूची जारी की थी वहीं इस सूची के जारी होने के 3 घंटे बाद पांचवीं सूची में जारी की गई है और इस सूची में पांच नाम शामिल है। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस ने कुल 61 नाम की घोषणा कर दी है और अब तक कुल 156 नाम कांग्रेस घोषित कर चुकी है। इस लिस्ट में मंत्री सालेह मोहम्मद को पोकरण से दोबारा टिकट दी गई है तो दूसरी ओर जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल को पार्टी ने फिर से मौका दिया है। विद्याधर चौधरी को फुलेरा से टिकट दिया है, वही आसींद से हगामीलाल मेवाड़ा और जहाजपुर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाने वाले धीरज गुर्जर को टिकट मिला है। वही इन पांच नाम की घोषणा के बाद कांग्रेस में पिछले कई दिनों से मानवेंद्र सिंह के जैसलमेर से चुनाव लड़ने और उसके बाद सीमावर्ती जिले में उथल-पुथल की चल रही आशंका थम गई है क्योंकि कांग्रेस की ओर से करीब 3 घंटे पहले जारी चौथी सूची में मानवेंद्र सिंह को सिवाना से टिकट दिया गया है। वही जैसलमेर से एक बार फिर रूपाराम मेघवाल पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है।

























