

बीकानेर | श्री बीकानेर महिला मंडल की छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी 12वीं आर्ट्स के परिणाम में अपना परचम फहराया शाला के डायरेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि होम साइंस ,भूगोल , अंग्रेजी साहित्य व कंप्यूटर सभी छात्राओं के लगभग विषय में डिटेंशन मार्क्स प्राप्त किए हैं
शाला की छात्रा चित्रा गहलोत ने अंग्रेजी में 94 भूगोल में 90 होम साइंस में 90 हिंदी साहित्य में 81 अंक प्राप्त किया 88% अंक प्राप्त करके चित्रा प्रथम स्थान पर रही 83.80% प्राप्त गंगा मोदी द्वितीय स्थान पर रही तथा 82% अंक प्राप्त कर मानसी तृतीय स्थान पर रही शाला के कोर्डिनेटर श्रीमती सुहानी शर्मा और विजय सिंह चौहान तथा शाला के समस्त स्टाफ ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी