बीकानेर। जस्सूसर गेट के अंदर नयाशहर में पारीक चौक स्थित प्राचीन श्रीपाड़ाय माता मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य के बाद मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। मंदिर के जीर्णोद्वार के बाद पांच दिन लगातार चले पूजन-अनुष्ठान की पहले दिन जहां कलश यात्रा के शुरुआत हुई और सोमवार को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण हुआ। समिति के अध्यक्ष गिरधर व्यास ने बताया कि मंगलवार को पांच दिन तक चले हवन की पूर्णाहुति में आहुतियां दी गई और मूर्तियों का पूजन, जल, गेंहू और अन्य प्रकार सामग्री के साथ पंडित बृजलाल शर्मा के सानिध्य में यजमानों द्वारा अभिषेक किया गया।

इनकी रही सहभागिता
समिति के अध्यक्ष गिरधर गोपाल व्यास ने बताया कि 5 दिन तक चले कार्यक्रम के बाद मंगलवार को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा और 5 दिन तक कमेटी के सदस्यों के साथ ही आयोजन से जुड़े लोगों का सहयोग रहा। इस दौरान गिरिराज पारीक, मनमोहन व्यास कितासर ,सुनील जोशी, दयाशंकर तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष गणेश व्यास वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित व्यास सहित अन्य लोगों सक्रिय सहयोग रहा।


























जय माँ