बीकानेर । नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर रामलीला मैदान श्री राम कला मंदिर संस्थान व रोटरी क्लब रॉयल्स बीकानेर द्वारा नवरात्रि पर्व पर भव्य रामलीला का मंचन किया जाता है आज की लीला में सीता स्वयंवर का दृश्य दिखाया गया संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की आज के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्य प्रकाश आचार्य विश्वजीत गौड़ समाजसेवी थे संस्थान के सचिव अभिराम दत गौड़ ने बताया की आज की लीला में जनक के द्वारा बताया गया
दोहा
द्वीप द्वीप के राजा गाना अब किसे कह बलशाली है हमको तो यह विश्वास हुआ पृथ्वी वीरों से खाली है
लक्ष्मण द्वारा क्रोधित होते हुए
सच्चे योद्धा सच्चे छतरी अपमान नहीं सह सकते हैं जिनको सुनने का ताप नहीं वह चुप कैसे रह सकते हैं
परशुराम द्वारा शिव धनुष को टुटा हुआ देखकर क्रोधित हुए
दोहा
अरे मिथिलादी पति यह बतला धन्वाको किसने तोड़ा है किसने इस भरे स्वयंवर में सीता से नाता जोड़ा है
संस्थान के मनोज कुमार भादाणी ने बताया की किरदार की भूमिका में गणेश नवीन बोड़ा डाकिया अभियान दत गौड़ जनक गोविंद सोनी राजकुमार अर्जुन कृष्णा भैरु सिद्धार्थ भादाणी परशुराम मक्खन जोशी दशरथ योगैश हर्ष विश्वामित्र ब्रह्मदेव भादानी राम गिरीराज जोशी ललन लक्ष्मण जितेश पुरोहित सीता मनीष अरोड़ा सभासद शिवदत्त गौड़ सक्षम गौड़ शिवराज जोशी द्रोण रिषीराज आदि ने मंचन किया

























