बीकानेर । सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. रेखा आचार्य तथा नोडल अधिकारी (खेल) डॉ. बी. के. बिनावरा के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में यह आयोजन संपन्न हुआ।दूसरे दिन के कार्यक्रम में डॉ. रेखा आचार्य ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 की शपथ दिलाई और स्वस्थ एवं तनावमुक्त जीवन के लिए दैनिक जीवन में नियमित खेलकूद और योगाभ्यास को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद ज़ीशान, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. चारु चाहर और डॉ. रवि गिरी ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का संचालन किया। प्रतियोगिताओं में सचिन, रिहान, मोनिका, और संजय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान हासिल किया।
विजेताओं को आयोजन के अंतिम दिन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

























