

बीकानेर। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी परिणाम के बाद बीकानेर में खुशी की लहर है। दरअसल बीकानेर की बेटी खुशी ने वाकई बीकानेर और अपने घर परिवार का मान बढ़ाया है। आयोग की ओर से जारी परिणाम में खुशहाली सोलंकी ने ऑल इंडिया लेवल पर 61वीं रैंक हासिल की है। बीकानेर के इंजीनियर दंपति राजेश सोलंकी और संगीता सोलंकी की पुत्री खुशहाली सोलंकी की इस सफलता पर घर परिवार में उत्सव का माहौल है।
पिता भाई बीकानेर से बाहर
खुशहाली के पिता राजेश सोलंकी वर्तमान में चूरू में चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग में अधिशाषी अभियंता के रूप में पदस्थापित हैं वहीं माता संगीता सोलंकी बीकानेर में IGNP में क्वालिटी कंट्रोल विभाग में अधिशाषी अभियंता है। माता पिता बेटी की सफलता की खबर मिलने के बहुत खुश हैं। खुशहाली का भाई पुलकित जयपुर में सर्विस में है। खुशहाली के पिता राजेश सोलंकी ने बताया कि निश्चित रूप से बेटी ने मान बढ़ाया है और आज मेरी खुशी का कोई पारा नहीं है। वहीं भाई पुलकित बोले कि बहन की सफलता पर कहा कि मजा आ गया।