

बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। चौथी बार सिद्धिकुमारी को टिकट मिलने के बाद असंतोष सामने आया था जहां पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने पैदल मार्च निकालकर पार्टी आलाकमान से टिकट पर पुनर्विचार की मांग की। दूसरी और दूसरे दावेदार सुरेंद्र सिंह शेखावत भी लगातार बीकानेर से बाहर थे और स्थानीय पार्टी नेताओं से उनकी कोई व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हुई और यह माना जा रहा था कि शेखावत भी पार्टी के इस निर्णय से नाराज है। खुद शेखावत ने भी अपने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ चर्चा कर निर्णय लेने की बात कही थी और सोमवार को उनके नजदीकी लोगों ने उनसे भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा भी की। ऐसे में माना जा रहा था कि शायद सुरेंद्र सिंह बगावत का रास्ता अख्तियार कर सकते हैं। लेकिन सोमवार को जिला अध्यक्ष देहात जालम सिंह भाटी ने शेखावत से मुलाकात की है और अब संकेत मिल रहे हैं कि सुरेंद्र सिंह शेखावत को मना लिया गया है। पूरे मामले में सुरेंद्र सिंह शेखावत के नजदीकी और भाजपा देहात के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक भाटी की भूमिका बताई जा रही है। हालांकि अभी तक सुरेंद्र सिंह शेखावत की ओर से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि अब ऑल इज वैल की स्थिति है।
अब रांका को लेकर फोकस
वहीं अब नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका को लेकर भी पार्टी का फोकस है हालांकि रांका से भी एक बार स्थानीय नेताओं ने मुलाकात की है लेकिन बात नहीं बनी है। बताया जा रहा है कि उनकी भी मनाने को लेकर पार्टी के नेता प्रयास कर रहे हैं।