

बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ ( शेखावत) की राज्य कमेटी और ज़िलाध्यक्ष और जिला मंत्रियों की संयुक्त बैठक प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग की अध्यक्षता में सुलतान सिंह ओला स्मृति शिक्षक भवन सीकर में सम्पन्न हुई। बैठक में श्रीगंगानगर में 17- 18 जनवरी को प्रस्तावित प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ने वताया कि बैठक में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक लोदवाल , भंवर कस्वां, पवन छींपा, सुनीता सिहाग, रामस्वरूप चौधरी, प्रदेश मंत्री अंजू दुलड, सभाध्यक्ष याकूब खान, उपसभाध्यक्ष सुमन भानुका, चेतन राजपुरोहित, रतन सिंह पूनिया, संघर्ष समिति संयोजक पोखरमल , उपसंयोजक महावीर मीणा, कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव सहित राज्य कमेटी के सदस्यों और ज़िलाध्यक्ष, ज़िला मंत्री ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में राज्य सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया तथा ज़िला वार शिक्षकों का लक्ष्य आवंटित किया गया। हज़ारों शिक्षकों की उपस्थिति में राज्य सम्मेलन का आयोजन श्रीगंगानगर में होगा।
संजय पुरोहित को मिली जिम्मेदारी
शिक्षा निदेशालय की ज़िम्मेदारी के लिए प्रदेशमंत्री के रूप में संजय पुरोहित के नाम का बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया और संजय पुरोहित क़ो प्रदेश मंत्री चुना गया बैठक में शिक्षकों के मांगपत्र पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। बैठक में संगठन की उपशाखाओं और ज़िला शाखाओं के वार्षिक निर्वाचन 31 मार्च 2025 तक करवाने का कार्यक्रम तय किया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी में बीकानेर से प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य बालाराम मेघवाल, खुमाना राम सारण तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष व जिला मंत्रीगण शामिल हुए।
दिवंगत श्रवण पुरोहित को किया याद
जिला मंत्री महेंद्र भंवरिया ने बताया की मीटिंग में दिवंगत साथी श्रवण पुरोहित को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा अन्य दिवंगत साथियों को दो मिनट का मौन रखकर नमन किया गया।