बीकानेर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित दस दिवसीय संकल्प जागरूकता अभियान के तहत डीएचईडब्ल्यू एवं पीएसएसके टीम द्वारा गुरुवार को विद्यार्थियों को जेंडर संवदेनशीलता के बारे में जानकारी दी गई।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि विद्यार्थियों को लघु फिल्म के माध्यम से लिंग समानता, लिंग रूढ़िवादिता के बारे में बताया गया।
जेंडर स्पेशलिस्ट पवन कुमार ने लिंग संवदेनशीलता में सकारात्मक परिवर्तन की बात की एवं लिंग समानता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इसी क्रम में लिंग संवदेनशीलता में पुरुषों की भूमिका को लेकर ओपन सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे।
पीएसएसके से केन्द्र प्रबंधक कविता हुरकट ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा सरकारी योजनाओ के बारे में अधिक जानकारी के लिए महिला अधिकारिता विभाग से संपर्क किया जा सकता है।
उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं ब्लॉक स्तर पर पीओएसएच अधिनियम के बारे में बताया जाएगा। महिला अधिकारिता द्वारा 10 दिवसीय जागरूकता अभियान में न केवल स्कूल, कॉलेज बल्कि ज्यादा से ज्यादा उन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया, जहां महिलाओं एवं बालिकाओं को योजनाओं का लाभ मिल सके।

























