बीकानेर। बीकेईएसएल की ओर से दीपावली रखरखाव के निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
बेनीसर बारी के पास. नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट के बाहर, आत्मेश्वर महादेव मंदिर, चेतोलाई शमशान भूमि, हरोलाई हनुमान मंदिर, नाथसागर कुआँ, हरिजन बस्ती, बेनीसर बारी, जुगल भवन और भटड़ो का चौक का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 10:30 बजे तक
रामपुरिया आइस फैक्ट्री, नगर निगम भंडार के पास, कमला कॉलोनी, रामदेव मंदिर सुथारों के पास, आचार्यों की बगीची के पास, माणक की ताल, सांसियों का मौहल्ला, हनुमान मंदिर के पास चौखुटी फ्लाईओवर के पास, हुसैनी मस्जिद बड़ी करबला, प्रकाश नाथ जी मेडी के पास, आदि का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
कोयला गली का क्षेत्र।
दोपहर 03:30 बजे से सायं 06:30 बजे तक
अलख सागर कुआं का क्षेत्र।
दोपहर 03:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक
गौतम चौक, करनानी मौहल्ला, मिलेनियम होटल, कुम्हारो का मोड़, किआ शोरूम के पीछे, शिव वैली, चौपड़ा स्कूल के पास, जैन कॉलेज के पास का क्षेत्र।

























