बीकानेर । शाला क्रीड़ा संगम 4 के एक शारीरिक शिक्षक की मेहनत का परिणाम….जिसने वीरान पड़े मैदान व खिलाड़ी दोनो को एकसाथ किया तैयार अब यह मैदान क्रिकेट मे दे रहा है लगातार अच्छे खिलाड़ी व शानदार रिजल्ट दिनांक 8/8/2025 को सादुल क्लब क्रिकेट मैदान पर बीकानेर जिला क्रिकेट संघ द्वारा U-19 बॉयज वर्ग के लिये बीकानेर जिले की U19 टीम बनाने के लिए ट्रायल रखा गया जिसमें बीकानेर जिले के विभिन्न इलाकों व अनेक एकेडमियों से लगभग 170-180 बच्चो ने भाग लिया इन सभी बच्चो मे से बढिया ट्रायल प्रदर्शन करने वाले लगभग 60 से बच्चो का चयन किया गया जिसमें राजकीय एम एम शाला क्रीड़ा संगम नम्बर चार के कुल 7 बच्चो का सेलेक्शन बीकानेर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए किया गया और सभी बच्चो को बीकानेरA, बीकानेर B,बीकानेर C,बीकानेर D टीमो के ग्रुप मे फाइनल सलेक्शन मैचेज के लिए चुना गया। जिसमे शाला क्रीड़ा संगम के सभी बच्चो ने मिला जुला प्रदर्शन किया लेकिन इन प्रैक्टिस मैचों मे सबसे ज्यादा विकेट लेकर लीडिंग विकेट टेकर के रूप मे एक नन्हा सा लेग स्पिनर पीयूष पुरोहित निकला। BIKANER B टीम की तरफ से खेलते हुवे पीयूष पुरोहित ने पहले एकदिवसीय मैच मे 4 विकेट व दूसरे एकदिवसीय मैच मे 3 विकेट लेकर सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुवे दो मैचों मे कुल 7 विकेट लेकर सभी गेंदबाजों मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। इस छोटे से लेग स्पिनर खिलाड़ी पीयूष पुरोहित संवादाता से बात करते हुवे बताया कि आज मेरी इस सफलता मे एम एम स्कूल के पी. टी. आई. व मेरे कोच गौरव पुरोहित का अहम योगदान है, उन्होंने काफी लंबे समय से मेरे पर मेहनत की है और मुझे मैदान पर नियमित अभ्यास करवाया व अनुशासन मे रखा जिस कारण मैं आज ये बेहतरीन प्रदर्शन कर पाया हूँ।

























