

अजमेर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है पूर्व में यह परीक्षा 27 और 28 जनवरी को होनी थी। लेकिन परीक्षार्थियों की लगातार मांग के बाद सरकार ने परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की थी। मंगलवार को राज्य लोकसेवा आयोग ने परीक्षा की नई तिथि की घोषणा की है। आयोग ने नई तिथि की जारी करते हुए बताया कि अब 20 और 21 जुलाई को परीक्षा होगी।