बीकानेर। बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के नामांकन और जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर आएंगे। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मुखिया के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह चौथा बीकानेर दौरा है। पिछले दो महीने में मुख्यमंत्री तीन बार बीकानेर आ चुके हैं और बुधवार को चौथी बार बीकानेर आएंगे। बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अर्जुनराम मेघवाल बुधवार को चौथी बार नामांकन दाखिल करेंगे। अर्जुन राम मेघवाल के नामांकन दाखिल करने के साथी एक संयोग भी अपने आप ही जुड़ रहा है। दरअसल अर्जुनराम के नामांकन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर आ रहे हैं। यह भी एक अपने आप में संयोग है कि 2 महीने में मुख्यमंत्री चौथी बार बुधवार को बीकानेर आएंगे। इससे पहले भानीपुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहली बार मुख्यमंत्री बीकानेर आए थे। उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीकानेर दौरे के वक्त मुख्यमंत्री बीकानेर आए। मुख्यमंत्री अपने तीसरे दौरे में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए बीकानेर आए थे। लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल 27 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद सुबह 11 बजे रविंद्र रंगमंच के आगे जनसभा रखी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम सुबह 11 बजे हवाई मार्ग से बीकानेर पहुंचकर अर्जुनराम मेघवाल के नामांकन में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा ने की तैयारी बैठक
लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के नामांकन से पूर्व मंगलवार को संभाग भाजपा कार्यालय में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, मंडल मोर्चा अध्यक्षों की बैठक रखी गई। बैठक में नामांकन कार्यक्रम व जनसभा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में लोकसभा संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा आगामी 30 मार्च को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा महिला सम्मेलन व 31 मार्च को मंडल अध्यक्षों द्वारा बूथ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

























