

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों अपने हिसाब से अपने पक्ष में मतदान को लेकर लगातार प्रयास कर रही है तो वही निर्वाचन विभाग की ओर से लोकतंत्र के इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो उसको लेकर प्रसार प्रसार किया जा रहा है। निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप के माध्यम से मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और अपने मत के प्रति जिम्मेदारी देते हुए लोकतंत्र की प्रक्रिया सक्रियता से भाग लेने के लिए नवाचार भी किए जा रहे हैं।
चुनावी साल में शादियों के सीजन में चर्चा
हालांकि 25 नवंबर को मतदान है और 23 नवंबर से देवउठनी एकादशी के साथ भी विवाह समारोह की रंगत शुरू हो जाएगी और इस बीच बीकानेर में चुनावी सीजन के बीच एक निमंत्रण पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल वैवाहिक पत्रिका की तर्ज पर चुनाव में भाग लेने और मतदान की प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया गया वैवाहिक पत्रिका की स्टाइल का निमंत्रण पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है।