बीकानेर। पाकिस्तान के साथ सरहदी सीमा पर चल रहे तनाव के बीच सीमा पर जहां हमारे देश की जवान मुस्तैद होकर हमारी हिफाजत में डटे हैं वहीं सरकार भी अपने स्तर पर आपात स्थिति से निपटने को लेकर संभव प्रयास कर रही है। इसी बीच आपात स्थिति को लेकर स्वयं सेवी और सामाजिक संगठन और नागरिक भी आगे आ रहे हैं।
बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध हो और आपात स्थिति में किसी तरह की कोई मुश्किल नहीं हो और जरूरतमंद को ब्लड की दिक्कत न हो इसके लिए राजीव यूथ क्लब आगे आया है। राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने बताया कि पाकिस्तान के साथ तनाव पूर्ण माहौल में हमारी सेवा अपनी शौर्य और पराक्रम का परिचय दे रही है और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के सहयोग के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और 15 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन डागा चौक स्थित कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी रक्तदान शिविर में शामिल होकर अधिक से अधिक युवाओं से रक्तदान करने की अपील की है।

























