बीकानेर। स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोलकाता में पिछले दिनों हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में आगामी तीन सालों के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव हुए। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर हरियाणा से CN भारती और जनरल सेक्रेटरी पद पर तेलंगाना से चावा रवि तथा उपाध्यक्ष पद पर शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय अध्यक्ष महावीर सिहाग को चुना गया। राजस्थान से राष्ट्रीय कार्यकारिणी केंद्रीय कमेटी में उपेंद्र शर्मा और सुनीता सिहाग को चुना गया।
बीकानेर के पुरोहित को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जनरल कौंसिल सदस्यों में हेमंत खराड़ी, अंजू दुल्लड़ के साथ ही बीकानेर के शिक्षक नेता और शिक्षक संगठन शेखावत के प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित को निर्वाचित किया गया है। पुरोहित के इस निर्वाचन पर शिक्षक संगठनों ने प्रसन्नता जताई है।

























