

बीकानेर | श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर हनुमानजी के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर यातायात व्यवस्था के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने तैयारी की है। शुक्रवार को जिला पुलिस ने पदयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए मेले के दौरान बीकानेर जयपुर राजमार्ग पर वाहन चालकों के लिए अलग व्यवस्था की है ताकि पद यात्रियोंको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। गौरतलब है कि पूनरासर हनुमानजी का मेला 10 सितंबर को भरेगा और पदयात्री 7 व 8 सितंबर को रवाना होंगे।