

बीकानेर। बीकानेर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रहे दिवंगत द्वारका प्रसाद तिवाड़ी की तेरहवीं पुण्यतिथि पर सोमवार को करणी इंडस्ट्रीज एरिया एसोसिएशन भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में आए वक्ताओं ने इस दौरान तिवाड़ी को याद करते हुए कहा कि सही मायनों में एक सच्चे जनहितैषी नेता के रूप में तिवाड़ी की पहचान रही। शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य ने उनके साथ राजनीतिक जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी तिवाड़ी ने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। वह हमेशा मुद्दों और जनहित के कार्यों को लेकर बेबाक रहे। इस दौरान कर्मचारी नेता और राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश तिवाड़ी ने कहा कि आज भी बीकानेर की राजनीति और कर्मचारी राजनीति में कई ऐसे सफल लोग हैं जो तिवाड़ी की राजनीतिक पाठशाला से तैयार हुए। श्रद्धांजलि सभा में करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी और महामंत्री विजय जैन ने कहा कि उन्होंने बीकानेर के औद्योगिक विकास को लेकर हमेशा सकारात्मक तरीके से कार्य किया और आज करणी इंडस्ट्रीज एरिया के विकास में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता महेंद्र कल्ला, पूर्व पार्षद शिवकुमार पांडिया, गोपाल गहलोत भाजपा नेता कैलाश पारीक, हनुमान सिंह चावड़ा एडवोकेट सुशील पारीक, पार्षद सुशील व्यास, कैलाश तिवाड़ी और अशोक तिवाड़ी, धीरज पारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।