

बीकानेर। प्रदेश में मंत्रियों के विभाग मिलने के साथ ही अब भजनलाल सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार रात सरकार ने 72 IAS और 121 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। फेरबदल में बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर डॉ आशीष मोदी को लगाया गया है तो वहीं लंबे अरसे बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भी नया मुखिया मिल गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के पद पर डॉ सीताराम जाट को लगाया गया है। वही बीकानेर जिले में आरएएस अधिकारियों में एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड़ का तबादला करते हुए उन्हें अजमेर भेजा गया है तो उनकी जगह कपिल कुमार यादव को लगाया गया है वही नगर निगम उपायुक्त के पद पर अर्पिता सोनी को लगाया गया है।