बीकानेर। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के सिंथेटिक ट्रैक में 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) आयोजित हुई। आयोजन उत्साह और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीकानेर महिला मंडल सी. सै.विद्यालय के निदेशक गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं श्री रामकुमार पुरोहित ने किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अजयपाल सिंह प्राचार्य (सादुल स्पोर्ट्स) तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) अनिल जी बोड़ा रहे। इस दौरान अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता का आयोजन बीकानेर महिला मंडल सी. सै. विद्यालय, बीकानेर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता संयोजक कांता जांगिड़ ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता आयोजन में दिलीप सिंह भाटी और ट्रैक इवेंट प्रभारी चंद वर्मा और फोटो फ़िनिशिंग कार्य में बीडी हर्ष ने सहयोग किया ।
800 खिलाड़ियों की भागीदारी
प्रतियोगिता में जिलेभर से लगभग 800 छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। 17 वर्ष वर्ग में 100 और 200 वर्ग मीटर दौड़ में डिम्पल बी.एल.एम गुरुकुल के छात्रा ने बाजी मारी ।19 वर्ष 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में सुंदर टैगोर बाल विद्या निकेतन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
17 वर्ष वर्ग में एम जी जी एस बगराला धोरा की प्रियंका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठ एथलीट का खिताब का सम्मान अपने नाम किया। वहीं 19 वर्ष वर्ग में श्रेष्ठ एथलीट का खिताब सुंदर टैगोर बाल विद्या निकेतन विद्यालय की छात्रा को प्राप्त हुआ।
एम जी जी एस बरगला धोरा बीकानेर ने 17 एवं 19 दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैगला (17 वर्ष वर्ग) और टैगोर बाल विद्या निकेतन विद्यालय (19 वर्ष वर्ग) उपविजेता रहे।
समापन समारोह में श्रीबीकानेर महिला मंडल सी. सै. विद्यालय के निदेशक और क्रीड़ा भारती अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल न केवल अनुशासन और मेहनत का प्रतीक हैं, बल्कि यह जीवन में आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट का भी विकास करते हैं।

























