

बीकानेर। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे विशेष विमान से बीकानेर आएंगे। नाल हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय लोक दल के नेता कार्यकर्ता व पर्यावरणविद्ध श्यामसुन्दर ज्याणी उनकी अगवानी करेंगे । निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट भागीरथ मान ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ज्याणी की अगुवाई में पारिवारिक वानिकी के ज़रिए जारी पर्यावरण संरक्षण के कार्यों का अवलोकन करेंगे। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में विकसित गांधी संस्थागत वन, जसनाथी समुदाय द्वारा लूनकरणसर के डाबला तालाब में जारी हैबिटैट रेस्टोरेशन का अवलोकन करेंगे। चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास में ग्रामीण वर्ग की बालिकाओं से संवाद करेंगे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बीएसएफ़ का निरीक्षण करेंगे और राजुवास में लोकदल के कार्यकर्ताओं व किसानों से पब्लिक मीटिंग में संवाद करेंगे।रात्रि में कतरियासर धाम स्थित देव जसनाथजी के पाँच दिवसीय आसोज मेले के शुभारंभ अवसर पर माता काल्लदे मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। ज्याणी ने बताया कि ज़मीनी स्तर पर जारी हमारी पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के अवलोकनार्थ केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का आना हम सबके लिए एक बहुत बड़ी बात है। डाबला तालाब में हमने सामुदायिक भागीदारी से जिस तरह जसनाथजी की पर्यावरणीय शिक्षाओं को ज़मीन पर क्रियान्वित किया है अब उनको और मज़बूती मिलेगी। इस अवसर पर डाबला तालाब में एक पारिवारिक वानिकी पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जहां पर्यावरण संरक्षण के साथ 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर की अगुवाई में प्रस्तावित रेंज स्तरीय पुलिस -पब्लिक पंचायत के ब्रोशर का भी केंद्रीय मंत्री विमोचन करेंगे। उल्लेखनीय है कि बालिका दिवस पर पुलिस रेंज कार्यालय के तत्वावधान में सेंटर फॉर फ़ैमिलियल फॉरेस्ट्री व अन्य संस्थान मिलकर गर्ल्स विजन फॉर फ्यूचर थीम पर संभागभर में पुलिस पब्लिक पंचायत आयोजित करने जा रहे हैं। जिसके तहत बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने व पर्यावरण संवेदी बनाने हेतु उनसे संवाद किया जाएगा।