

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार दिए थे जोर पकड़ रहा है जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा भी तय होने लग गया है। भाजपा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार को लेकर की जा रही है और इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीकानेर जिले में नोखा विधानसभा क्षेत्र में एक पार्टी प्रत्याशी के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अब तक तय हुए कार्यक्रम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को नोखा में सुबह 11:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
जयराम रमेश का भी कार्यक्रम
उधर कांग्रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का भी बीकानेर दौरा तैयार हुआ है। जयराम रमेश के 18 नवंबर को बीकानेर में आने का कार्यक्रम है और भी यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।