बीकानेर। लंबे इंतजार के बादआखिरकार दिल्ली बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल गई है और नवरात्र में 25 सितंबर से वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी। भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे।
बीकानेर के साथ ही जोधपुर से दिल्ली और उदयपुर से चंडीगढ़ भी वंदे भारत ट्रेन 25 सितंबर से होगी और दूसरे विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के साथ ही वंदे भारत ट्रेन को पीएम बांसवाड़ा से वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।

























