

बीकानेर। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से टिकट कटने के बाद पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे। बेनीवाल ने @sacchibaat.in से बातचीत में कहा कि चुनाव मैं नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता मुझे लड़ा रही है। यह जनता का फैसला है और उनके आदेश की पालना मुझे करनी होगी। पार्टी नेतृत्व द्वारा डेमेज कंट्रोल की कोशिश पर बेनीवाल ने पार्टी ने अपना फैसला सुना दिया है इसलिए अब कोई भी बात बची नहीं है और एक बार में जिस फैसले को कर लेता हूं उससे पीछे नहीं होता। बेनीवाल ने कहा कि पिछली बार कुछ चूक हो गई थी और इसी को सुधारने के लिए लोग इस बार आतुर थे और पिछले 5 सालों में क्षेत्र में सक्रिय रहकर लोगों के बीच पूरा सकारात्मक माहौल बनाया और जब अवसर आया तो कुछ इस तरह की परिस्थितियों बन गई जिसे लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर भी बेनीवाल ने कहा कि जिन लोगों ने पिछली बार कांग्रेस के सिंबल का विरोध किया आज उन लोगों को सहयोग कैसे संभव है जबकि उस वक्त वे विरोध में रहे। क्षेत्र की जनता को इसी बात की टीस है और इसीलिए उन्होंने मुझे मैदान में उतरने का आदेश दिया है।
भावुक हो गए थे बेनीवाल
कांग्रेस की टिकट कटने के बाद लूणकरणसर में वीरेंद्र बेनीवाल के समर्थकों की एक बैठक हुई थी और इस बैठक में बेनीवाल भी अपने संबोधन के दौरान भावुक हो गए थे जिसके बाद उनके समर्थकों की भी रुलाई फूट पड़ी।