बीकानेर। ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत कंकराला में कैंप हुआ। शिविर प्रभारी विकास अधिकारी गोपाराम एवं सहप्रभारी श्री हरिराम खांडा इस दौरान मौजूद रहे। शिविर में खाद्य विभाग द्वारा एनएफएसए सदस्यों के 12 आधार सीडिंग तथा 12 ईकेवाईसी की गई। राजस्व विभाग द्वारा दो खातों का विभाजन किया गया। कृषि विभाग द्वारा सरसों के मिनीकिट वितरित किए गए। ग्रामीण पंचायत राज विभाग द्वारा जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र के 20 से अधिक तथा शौचालय निरमा के भी आवेदन 20 प्राप्त हुए। पशुपालन विभाग द्वारा मंगला पशु बीमा योजना के तहत 28 पशुपालकों को बीमा पॉलिसी जारी की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र की मौजूदगी में किया गया है।
























