बीकानेर। पारीक वंश प्रवर्तक महर्षि पराशरजी की जयंती के मंगलवार को मनाई जाएगी। 7 अक्टूबर को श्रीपारीक समाज सार्वजनिक सम्पत्ति ट्रस्ट द्वारा शाम 5 बजे से 7 बजे तक अखंड सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं सांय 7.15 बजे महर्षि पराशर जी का पूजन आरती पारीक चौक स्थित श्रीपारीक ट्रस्ट भवन में किया जाएगा। उस दौरान प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरलाल व्यास ने पारीक समाज के बंधुओं से आयोजन में शामिल होने की अपील की।

























