बीकानेर। कांग्रेस ने अब तक अपनी 156 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पांच सूचियों मैं अब तक घोषित हुए प्रत्याशियों में बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ सीट पर कौन प्रत्याशी होगा इसको लेकर उत्सुकता है। लेकिन इसके अलावा भी दूसरे जिले की एक सीट ऐसी है जिसको लेकर भी बीकानेर के लोगों में उत्सुकता है। दूसरे जिले के एक नेता और एक विधानसभा जिस पर एक नेताजी ने दावेदारी की है। हालांकि इस पर अभी तक कांग्रेस से प्रत्याशी की घोषणा हुई नहीं है।
उदयपुरवाटी से मांग रहे टिकट गहलोत
नीमकाथाना जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा से बीकानेर के कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत अंदर खाने में प्रयास कर रहे हैं। गहलोत लगातार दिल्ली जयपुर कैंप भी किए हुए हैं। इन दिनों में उनकी दो-तीन बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी हुई है।
गुढ़ा को चुनौती देने का प्रयास
उदयपुरवाटी विधानसभा से प्रदेश सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा मैदान में है तो वहीं भाजपा ने शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। दरअसल कांग्रेस यहां भाजपा से ज्यादा गुढ़ा को चुनौती देने की कोशिश में नजर आ रही है। हालांकि कांग्रेस में टिकट मांगने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी है जो स्थानीय है। इन सब के बीच बाहरी प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस गोपाल गहलोत पर दांव खेलती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
क्यों चर्चा में गोपाल गहलोत का नाम
दरअसल पिछले लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि गोपाल गहलोत चुनाव लड़ने के लिए बीकानेर जिले से बाहर किसी सीट की तलाश में है और पिछले दिनों लाल डायरी प्रकरण के बाद राजेंद्र गुढ़ा की कांग्रेस से दूरियां हो गई और इसी बीच मौका देख गोपाल गहलोत ने भी इस सीट पर सक्रियता दिखाई और पिछले दिनों उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में उनके होर्डिंग भी नजर आए तब से ही इस बात की चर्चा होने लग गई कि गोपाल गहलोत उदयपुरवाटी से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

























