बीकानेर । कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।
कशिश ने अपने भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल, जबकि चंचल ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
दोनों खिलाड़ी कोच जयशंकर ओझा और अभिषेक आचार्य के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। दोनों कोचों ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत, फिटनेस और तकनीकी प्रशिक्षण के जरिए इस स्तर तक पहुँचाया। कोचों ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे यह बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दमखम दिखाएँगी।
बीकानेर लौटने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया
प्रदीप जोशी, जसवीर जाट, राहुल जोशी, राधेश्याम जी, राजा बन, सुनील आचार्य, रवि, ब्रह्मदेव व्यास, अनुराग पुरोहित सहित समस्त महादेव फिटनेस जिम परिवार ने उनका स्वागत कर गौरव की अनुभूति जताई।
शहरवासियों, खेल प्रेमियों और परिजनों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

























