

बीकानेर। आज विजयादशमी है और अब से कुछ देर बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के हाथों रावण का वध होगा लेकिन मंगलवार को बीकानेर में दशहरा कमेटी की ओर से निकल गई झांकी में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। जहां अलग अलग पात्रों को लेकर लोगों में उत्सुकता नजर आई वहीं रावण के हाथों में लिखी तख्तियां चर्चा का विषय रही।
कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे
दशहरा कमेटी की ओर से निकल गई झांकी में भी लोकतंत्र के महापर्व मतदान की जागरूकता को लेकर नवाचार देखने को मिला। जहां रावण के हाथों में कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे स्लोगन था। रावण का पात्र जयप्रकाश पारीक निभा रहे हैं।