बीकानेर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान में माफिया पनप रहे हैं चाहे वह पेपर माफिया हो बजरी माफिया हो खनन माफिया हो या संगठित अपराध के माफिया हो। उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की माफिया राज हुआ करते थे लेकिन मैंने उनके लिए बुलडोजर का अनुसंधान किया। बीकानेर की नोखा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोई के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए आए योगी आदित्यनाथ ने ये बात कही।
सबको अयोध्या आना है
इस दौरान मंच से योगी आदित्यनाथ ने मौजूद जनता से राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर अयोध्या आने को लेकर सवाल किया तो सभी लोगों ने एक स्वर में अयोध्या आने की हामी हाथ उठाकर भारी इसके बाद योगी ने सभी को वहां आने का निमंत्रण दिया। योगी ने कहा कि यह भाजपा की राज्य में ही संभव हुआ है कि 500 साल पुराना सपना अब पूरा हो रहा है और राम जन्म भूमि पर रामलला का मंदिर बन रहा है।
डबल इंजन की सरकार
योगी आदित्यनाथ ने देश प्रदेश में विकास को लेकर डबल इंजन की सरकार बनाने की बात कही। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह भाजपा शासन में ही संभव हुआ कि कश्मीर में धारा 370 खत्म हो गई। लेकिन कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण करती रही है।
रघुकुल रीत सदा चली आई….
इस दौरान अपने दौरे के निरस्त होने को लेकर योगी आदित्यनाथ मंच से कहा कि मैं उसे धरती से आता हूं जहां भगवान राम का जन्म हुआ और रघुकुल की रीत है कि प्राण चले जाए पर वचन नहीं जाना चाहिए और मैंने नोखा आने का वादा किया था लेकिन मेरे दौरे को निरस्त करने की बात फैलाई गई जो कि गलत थी।

























